♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

प्रेस क्लब पूरनपुर ने वरिष्ठ पत्रकार सरफराज अहमद खान को किया सम्मानित

पूरनपुर। वरिष्ठ पत्रकार सरफराज अहमद खां को प्रेस क्लब ने सम्मानित किया। वे 40 साल से सक्रिय रहकर निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता कर रहे हैं। क्लब अध्यक्ष तारिक कुरैशी, नवीन अग्रवाल, सतीश मिश्र, सर्वेश मिश्र, उमेश शर्मा, अहमद मियां, अवधेश पांडेय, रियाज अहमद खान, अनिल शुक्ल, वहजत खां, केके शर्मा आदि रहे। https://t.co/uZMbWlhSXt

पूरनपुर के एक होटल में प्रेस क्लब पूरनपुर के द्वारा 40 वर्षों से निरंतर निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता करने वाले वरिष्ठ पत्रकार सरफराज अहमद खान को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। अध्यक्ष तारिक कुरैशी, महामंत्री सर्वेश मिश्रा, व कोषाध्यक्ष उमेश शर्मा सहित कई पदाधिकारियों ने शाल ओढ़ाकर व फूल मालाएं पहनाकर उनको सम्मानित किया। मौके पर प्रेस क्लब के संरक्षक नवीन अग्रवाल, अनिल शुक्ला, अहमद मियां खान, पीलीभीत बुलेटिन के संपादक सतीश मिश्र व वाचक रियाज अहमद खान, बजाहत खान, केके शर्मा सहित काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने सरफराज अहमद खान के जोश व जुझारूपन की दाद देते हुए उनकी निरंतरता व निष्पक्षता की तारीफ की। सरफराज अहमद खान ने सभी साथियों का आभार जताया।

पत्रकार स्वर्गीय सुरेश अग्रवाल की याद में सम्मान

एक और बड़ा निर्णय प्रेस क्लब ने लिया है जिसके तहत पूरनपुर के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय सुरेश अग्रवाल की स्मृति में पत्रकारों के लिए एक वार्षिक सम्मान शुरू करने का निर्णय लिया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष तारिक कुरैशी ने बताया कि ‘पत्रकार सुरेश अग्रवाल स्मृति सम्मान” की शुरुआती राशि 51 हजार रुपया रखी जा रही है। चयन कमेटी द्वारा चयनित पत्रकार को प्रतिवर्ष यह पुरस्कार दिया जाएगा। भविष्य में पुरस्कार की राशि बढ़ाई भी जा सकती है।
आपको बता दें कि स्वर्गीय सुरेश अग्रवाल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व मौजूदा संरक्षक नवीन अग्रवाल के पिता थे। उन्होंने दैनिक जागरण व अमर उजाला में वर्षों तक सेवा की और पीलीभीत, लखीमपुर, शाहजहांपुर, हरदोई व सीतापुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों, पड़ोसी राज्य उत्तराखंड और पड़ोसी देश नेपाल तक पत्रकारों की भर्ती करके एक बड़ा नेटवर्क खड़ा किया था। उनके शिष्यों की अभी भी एक बड़ी जमात है। नवीन अग्रवाल उनकी विरासत को बखूबी संभाले हुए हैं। इस पुरस्कार की घोषणा का पत्रकारों ने गर्मजोशी से स्वागत किया है। बताया गया कि यह पुरस्कार एक बड़ा समारोह आयोजित करके कमेटी द्वारा चयनित किसी योग्य पत्रकार को दिया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000