
पीलीभीत को गुदगुदाने मुम्बई से आ रहे राजीव निगम, रविवार शाम गोमती उद्गम पर शो
गोमती उद्गम तीर्थ स्थल माधौटांडा पर हंसा हंसा कर लोटपोट करेंगे मशहूर कॉमेडियन अभिनेता राजीव निगम
सुपर मॉडल, भैया जी सुपरहिट और हर शाख पे उल्लू बैठा है टीवी शो में की बेहतरीन अदाकारी
पीलीभीत : कस्तूरी महोत्सव की श्रृंखला में अपनी कॉमेडियन अदा से जनपदवासियों को हंसाने गुदगुदाने और उन्हें लोटपोट करने के लिए रविवार को मुंबई से पीलीभीत पहुंच रहे हैं हास्य अभिनेता राजीव निगम। जानकारी के मुताबिक राजीव निगम मुंबई से पंतनगर को प्लेन द्वारा पहुंचेंगे। उसके बाद वह पीलीभीत पहुंचकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के मशहूर चूका बीच की सुंदरता के दीदार करेंगे और और पीटीआर के एक गेस्ट हाउस पर विश्राम करेंगे। गोमती उद्गम तीर्थ स्थल माधौटांडा की फुलहर झील के तट पर जिला अधिकारी डॉ अखिलेश मिश्रा के सानिध्य में आदि गंगा मां गोमती की दैनिक संध्या आरती का आयोजन भी होगा। दैनिक संध्या आरती के बाद धार्मिक स्थल पर बने गोमती मंच पर राजीव निगम कॉमेडियन 2 घंटे का शो प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद महोत्सव के मंच पर शो होगा। राजीव निगम के शो के लेकर शनिवार को गोमती उद्गम स्थल पर कलीनगर एसडीएम चंद्रभानु सिंह एवं तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी, माधोटांडा प्रधान पति योगेश्वर सिंह उर्फ राममूर्ति सिंह, पूर्व प्रधान धनी राम कश्यप, निर्भय सिंह, शक्ति सिंह, पराग सिंह, कुलदीप सिंह,विमलेश सिंह एवं महिपाल सिंह आदि ने कार्यक्रम की तैयारियो का जायजा लिया। हास्य अभिनेता के आगमन को लेकर गोमती तट के किनारे के लोगों में उत्साह माहौल बना हुआ। इलाके में लाउडस्पीकर से श्री निगम के आगमन को लेकर अनाउंसमेंट भी कराया गया।
रिपोर्ट-निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें