♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पीलीभीत बुलेटिन : नामांकन के छठे दिन पीलीभीत में संजय, दिव्या, फूलबाबू और चब्बा सहित 8 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन, जानिए किस पर है कितनी संपत्ति और कितने मुकदमें

पीलीभीत। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को लेकर जिले में आज नामांकन प्रकिया कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित नामांकन कक्षों में प्रारम्भ हुई। छठे दिन 08 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किये गये।
इस लिंक से जाने पूरा वीडियो बुलेटिन-
आज दाखिल नामांकन पत्रों में विशेष  विधानसभा पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय सिंह गंगवार का रहा है। जिनकी शैक्षिक योग्यता स्नातक है। जिनके द्वारा अपने नामांकन पत्र के शपथ पत्र में अपनी सम्पत्ति विवरण के रूप में नकदी स्वयं की 188027 रुपये तथा पत्नी के पास नकदी 1 लाख 16 हजार 330 रुपये तथा बैकं में रुपया 14552, इण्डियन बैंक में 568308.81, बैंक आफ बडौदा में रुपया 4394.51, बैंक ऑफ इण्डिया में 46989.98, एचडीएफसी बैंक में रुपया 4831.55 व स्टेट बैंक में रुपया 6229.78, कम्पनियों में  शेयर रुपये 100000/-, किसी व्यक्ति या निकाय जिसमें फर्म कम्पनी न्यास आदि को दिये गये वैयक्तिक ऋण/अग्रिम और ऋणियों से अन्य प्राप्य तथा रकम रू0 4697500/-, तथा पत्नी के पास 3848155/-, एक एसयूव 2013 व 2018 मॉडल की दो कार, इनके पास रुपये 6 लाख 88 हजार 352 जेवरात तथा पत्नी के पास 19 लाख 60 हजार के जेवरात है तथा अचल सम्पत्ति 2.5 करोड, जिसमें आवास व प्लाट सम्मिलित हैं तथा पत्नी के नाम भी रुपये 90 लाख की अचल सम्पत्ति है। संजय सिंह गंगवार के नाम सुनगढी थाने में मु0सं0 19/2012, मु0सं0 26/2012, 31/2012, न्यायालय में मामला 12/2019, 08/2019 व 795/2012 सहित आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन के सम्बन्ध में मुकदमें दर्ज हैं।  
विधानसभा बरखेडा से इण्डियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी हरप्रीत पाल सिंह चब्बा निवासी बैबहा फार्म पोस्ट माला कालोनी पीलीभीत ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। हरप्रीत पाल द्वारा स्तानक की शिक्षा प्राप्त की है। इनके द्वारा आज अपने नामांकन पत्र के शपथ पत्र में अपनी नकदी स्वयं की रुपये 45000 तथा पत्नी के पास रुपये 25000 बैंक में रुपये 115998 एक कार नम्बर यूके06ए.के. 5005 मॉडल 2016 है। 80 ग्राम सोना तथा पत्नी के पास 150 ग्राम सोना है। अपराधिक विवरण में इनके विरूद्व कोतवाली पीलीभीत में मु0अ0सं0 313/2009 की धारा 188,427, थाना पूरनपुर 448/2018 की धारा-147,148,149,307,323,504,506आई0पी0सी0, कोतवाली पीलीभीत मु0अ0सं0 303/2020 की धारा 147,188,269,270, थाना कोतवाली पीलीभीत में मु0अ0सं0 95/2020 धारा 188 आई0पी0सी0, कोतवाली पूरनपुर में मु0अ0सं0 158/2020 धारा 186,188,323,506 आई0पी0सी0 एवं 5,15 पर्यावरण संरक्षण, कोतवाली पीलीभीत में मु0अ0सं0 0074/2020 धारा 147,188,332,333,353,342,506 आई0पी0सी0 एवं 7 अपराधिक संशोधित अधि0, कोतवाली पीलीभीत में मु0अ0सं0 168/2021 धारा 188 व थाना पूरनपुर में मु0अ0सं0 0044/2021 धारा 147,148,149,323,504,506 में मुकदमें दर्ज हैं।    
विधानसभा बीसलपुर से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी विवेक कुमार वर्मा निवासी मोहल्ला दुबे नगर बीसलपुर द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। जिनकी शैक्षिक योग्यता एम.ए. व एल.एल.बी है। अपने नामांकन पत्र के शपथ पत्र में अपनी नकदी स्वयं की रुपया 35000 तथा पत्नी के पास रुपये 5000 बैंक में रुपये 11952 पत्नी के पास बैंकों में रुपये 40209, एसबीआई लाइफ रुपये 100000, एलआईसी रुपये 1290, एचडीएफसी में रुपये 5000 तथा पत्नी की एचडीएफसी लाइफ रुपये 20000 तथा पत्नी के पास किसी व्यक्ति या निकाय जिसमें फर्म कम्पनी न्यास आदि को दिये गये वैयक्तिक ऋण/अग्रिम और ऋणियों से अन्य प्राप्य तथा रकम रुपये 700000, एक कार वर्ष 2021 रुपये 1920000, आभूषण रुपये 225000 के हैं तथा पत्नी के पास कृषि योग्य भूमि 2.5 एकड़ व आवास सम्मिलित है, जिसकी कुल वर्तमान बाजार मूल्य रुपये 7500000 है। इनके विरूद्व 04 मुकदमें दर्ज हैं। 
विधानसभा बीसलपुर से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्रीमती दिव्या गंगवार द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। जिनकी शैक्षिक योग्यता स्नातक है। इनके द्वारा अपने नामांकन पत्र के शपथ पत्र में अपनी नकदी स्वयं की रुपये 100000 तथा पति के पास नकदी रुपये 250000, बैंक में  70000 तथा पति के पास बैंक में 21251551,  स्वयं की एलआईसी रुपये 500000 तथा पति की एलआईसी रुपये 500000, एक इन्डीका व डस्टर तथा पति के पास महिन्द्रा कार, तथा स्वयं के पास सोना 250 ग्राम व पति के पास 200 ग्राम सोना, एक मोवाइल रुपये 20000 पति के पास एक रिवाल्वर तथा कृषि योग्य भूमि 12 बीघा तथा पति के पास कृषि योग्य भूमि है। जिसकी वर्तमान बाजार मूल्य रुपया एक करोड़ तथा पति के पास रुपये 8.6 करोड़ की सम्पत्ति है। 
विधानसभा बीसलपुर से नैतिक पार्टी प्रत्याशी श्री गिरीश श्रीवास्तव निवासी खेडा मझखेडा ता. लिलहर, जिला शाहजहापुर है। जिनकी शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडियट है। इनके द्वारा अपने नामांकन पत्र के शपथ पत्र में अपनी नकदी स्वयं की रुपये 40000 तथा पत्नी के पास रू0 10000 है। इनके पास कुल सम्पत्ति रुपये 09 लाख 12 हजार तथा पत्नी के पास 1 लाख 60 हजार है तथा अचल सम्पत्ति का मूल्य 15 लाख है, जिसमें दो प्लाट व आवासीय मकान सम्मिलित है। 
विधानसभा बीसलपुर से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी अनीस अहमद ने अपना नामांकन दाखिल किया गया। शपथ पत्र में इन्होंने अपनी नकदी रुपये 1 लाख 30 हजार 500 रुपये तथा पत्नी के पास नकदी रुपये 55 हजार 300 है तथा नकदी व बैंक में जमा कुल 65 लाख 4 हजार 400 सौ 63 रुपये तथा पत्नी के पास बैंक में रुपये 5 लाख 1 हजार 635 जमा है तथा विभिन्न फाण्डो में निवेश के रूप में 25 लाख 98 हजार 720 रुपये तथा पत्नी का 40 लाख 94 हजार 421 रुपये किया गया तथा इनका पर्सनल लोन 26 लाख 30 हजार 850 रुपये है, इस प्रकार इनके पास कुल सकल मूल्य 1 करोड 37 लाख 61 हजार 318 रुपये तथा पत्नी के पास 93 लाख 60 हजार 811 रुपया है। अचल सम्पत्ति का वर्तमान बाजार मूल्य 02 करोड 23 लाख 50 हजार व पत्नी के पास 72 लाख 50 हजार की अचल सम्पत्ति है। 
विधानसभा पूरनपुर से कांग्रेस पार्टी से  ईश्वरदयाल पासवान द्वारा आज नामांकन दाखिल किया गया। इन्होंने अपने शपथ पत्र में कुल नकदी 40000 सहित कुल सकल आय रुपये 90 हजार दर्शायी है तथा अचल सम्पत्ति में वर्तमान बाजार मूल्य में रुपये 74 लाख की सम्पत्ति दर्शायी गई है, जिसमें प्लाट व आवासीय भवन सम्मिलित है। 
विधानसभा बरखेडा से रामकुमार द्वारा सबका दल यूनाइटेड पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया गया। इनके पास स्वयं की नकदी रुपये 40000 व पत्नी के पास रुपये 20000 तथा बैंक में रुपये 68000 तथा पत्नी के पास 55000 है। इनके पास कुल अचल सम्पत्ति के रूप में रुपये 5 लाख है तथा कृषि योग्य भूमि 63 बीघा है।
इस लिंक पर क्लिक कर जानें और विबरण

https://youtu.be/yuwgw9iR2Ok

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000