विधायक व भाजपा प्रत्याशी बाबूराम पासवान ने कई गांवों में मांगे वोट

पूर्व मंत्री विनोद तिवारी रहे साथ, बोले विधायक ने कराए हैं सबके काम

पूरनपुर (पीलीभीत)। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाबूराम पासवान ने आज कुर्रैया क्षेत्र के कई गांवों में जनसभाएं करके वोट व सपोर्ट मांगा। पूर्व मंत्री डॉक्टर विनोद तिवारी सहित कई क्षेत्रीय नेता भी उनके साथ रहे। विधायक ने कहा कि उन्होंने 94 गांव में काफी काम कराए हैं जो भी काम शेष रह गए हैं उन्हें शीघ्र ही पूरा करा दिया जाएगा। श्री पासवान बोले कि जनता का अपार समर्थन मिल रहा है इसलिए वे भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं।

विधायक व भाजपा प्रत्याशी बाबूराम पासवान ने आज कुर्रैया, मनहरिया, बहादुरपुर, टांडा, रसूलापुर, महादेव, माती, मुरादपुर व कढेरचौरा जाकर वोट मांगे। कुरैया में पूर्व मंत्री डॉ विनोद तिवारी ने उनके समर्थन में लोगों से वोट मांगे और एकतरफा जीत दिलाने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी बाबूराम पासवान ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और अपने विकास कार्य बताए। सरकार द्वारा गरीबों को दिए जा रहे अन्न व अन्य योजनाओं की जानकारी दी।

उन्होंने वोट व सपोर्ट भी मांगा। उनके साथ वेद तिवारी, वीरेंद्र प्रताप सिंह ध्रुव, जितेंद्र सिंह, रामनाथ मिश्रा छोटे, सोनपाल गौतम, लक्ष्मण प्रसाद वर्मा, बहादुर सिंह, मुन्ना सिंह, प्रमोद तिवारी, गुड्डू पासवान
सहित कई प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे। आयोग व कोविड प्रोटोकाल अनुपालन के साथ उन्होंने जनसंपर्क किया।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000