
मुक्तक सम्राट डॉ.ऊदल राम ‘मीत’ से सुनिए राजनीति, प्यार व इजहार पर करारे मुक्तक
पीलीभीत। जनपद के पूरनपुर निवासी वरिष्ठ कवि डॉ ऊदलराम (यूआर) मीत के मुक्तक लोगों को काफी पसंद हैं। मौजूदा राजनीति व प्यार पर उनके चुनिंदा मुक्तक आप को सुनवाते हैं, जो उनकी आने वाली दूसरी पुस्तक “मीत मुक्ता” से संकलित हैं एवम बिल्कुल ताजातरीन मुक्तक हैं।
इस लिंक से सुन सकते हैं डॉक्टर यूआर मीत के मुक्तक-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें