रुद्र महायज्ञ का दूसरा दिन : राजेश शुक्ल “पंकज” ने सुनाई महाभारत की कथा

पूरनपुर : तहसील क्षेत्र के ग्राम सपहा में 1 दिन पूर्व कलश यात्रा के साथ श्री रूद्र महायज्ञ का शुभारंभ हुआ था। आज शनिवार को दूसरे दिन पंडित केशवराम शुक्ल की अगुवाई में

यज्ञ वेदियां बनाई गई। इस दौरान प्रवचन भी शुरू हो गया ।बाहर से आए प्रवचकों ने कथा सुनाई। अधिष्ठाता पंडित केशवराम शुक्ला ने यज्ञ का महत्व समझाया तो खुटार शाहजहांपुर से आए पंडित राजेश शुक्ला पंकज ने महाभारत की कथा के कई मनमोहक प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।आप भी सुनिए राजेश शुक्ला के मुखारविंद से महाभारत की पावन कथा-

रविवार को यज्ञ प्रारंभ होगा। हवन पूजन के साथ प्रवचन कार्यक्रम भी जारी रहेगा। 31 जनवरी को यज्ञ में पूर्णाहुति होगी और उसी दिन कन्याभोज  भंडारा किया जाएगा।।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
13:17