मगरमच्छ निकलने से मचा हड़कंप, वनकर्मियों ने पकड़कर छोड़ा
गजरौला। पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज के समीप गजरौला थाना क्षेत्र बिठौरा कलाँ के गेहूं के खेत में मगरमच्छ को देखकर मचा हरकंप ग्रामीणों ने माला रेंज के अधिकारियों को दी सूचना। मौके पर पहुंचे वन विभाग माला रेंज कर्मचारियों ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर जंगल के अंदर तालाब में छोड़ा दिया ग्रामीणों ने ली चैन की सास। रेस्क्यू टीम में माला रेंजर रामजी,सुरेंदर गौतम, दीपक कुमार, मूलचंद, डालचंद, भानु प्रताप, मौजूद रहे।
रिपोर्ट- महेन्द्र पाल गजरौला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें