
पूरनपुर में ताले के हवाले हैं शौचालय, लाइव सुनिये क्या बोले लोग
पूरनपुर (पीलीभीत)। सरकारी धन का दुरुपयोग गांव-गांव सार्वजनिक शौचालय बनाकर और उनका उपयोग ना करके किया जा रहा है। कमोवेश यही हाल शहरी क्षेत्र में भी है। पूरनपुर में सार्वजनिक शौचालयों की दुर्दशा पर प्रस्तुत है रियाज अहमद खान की यह रिपोर्ट।
लिंक पर क्लिक करके जानिये हकीकत-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें