
जिलाधिकारी अखिलेश मिश्र ने “कस्तूरी महोत्सव” के मंच पर केक काटकर मनाया जन्मदिन
कस्तूरी महोत्सव के मंच पर जिला अधिकारी पीलीभीत ने मनाया अपना जन्मदिन
जनपद पीलीभीत के ही नहीं वल्कि बरेली मंडल के लोकप्रिय जिलाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा ने पीलीभीत के ड्रमंड इंटर कॉलेज के प्रांगण में चल रहे कस्तूरी महोत्सव के मंच पर अपना जन्मदिन केक काटकर मनाया।
इस दौरान काफी संख्या में मौजूद अधिकारियों एवम अन्य लोगो ने जिलाधिकारी को जन्मदिन की बधाई दी। डीएम ने सभी को धन्यवाद बोला। शुभकामना का हमारे साथी सुधीर दीक्षित जी द्वारा तैयार किया वीडियो भी देखें-
इस मौके पर मेरे पीलीभीत दर्शन गीत की कुछ लाइने डीएम साहब को समर्पित-

डीएम है “अखिलेश मिश्र” जो सबके बने चहेते।
मृदुभाषी कविता कवित्त से जनता के दिल जीते।
योगी, मिश्रा और बिहारी संग में गाते गीत हैं
प्राणवायु की खान जहां वह अपना पीलीभीत है।
सतीश मिश्र “अचूक”
सतीसेश मिश्र “अचूक”स
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें