
सरकार बटाई पर देगी कृषि विभाग के फार्म, ट्रायल लखीमपुर से
उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राजकीय कृषि प्रक्षेत्र को घाटे से उबारने के लिए फार्म को किसानों को बटाई पर देने की पहल की है।क्योंकि कृषि विभाग के कृषि प्रक्षेत्र ( फार्म ) घाटे में चल रहे है । इन प्रक्षेत्रों में बीज तैयार किया जाता हैं, हिस्सा आधारित व्यवस्था यानी बटाई व्यवस्था में किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए शासन द्वारा प्रक्षेत्र की नीलामी होगी जो किसान ज्यादा हिस्सा विभाग को निशुल्क देने के लिए तैयार होगा, उसे प्रक्षेत्र दिया जाएगा। शेष उपज को विभाग न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगा कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले लखीमपुर खीरी के जमुनाबाद क्षेत्र को बटाई पर देने का फैसला किया है । यह मॉडल सफल होने पर इसे अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा ।
रिपोर्ट-शत्रुघ्न पांड़े
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें