
सेल्फी और सोशल मीडिया ने बढ़ाया मतदान का क्रेज
पीलीभीत। यूँ तो पीलीभीत जनपद में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न प्रयास

जिलाधिकारी व कई अन्य संस्थाओं द्वारा किए गए थे परंतु मतदान करने के बाद सेल्फी

सोशल साइट पर साझा करने के जरिए मतदाता जागरूकता का अनोखा अंदाज

जनपद में देखने को मिला। लोगों ने वोट किया और अपना पहचान पत्र व अमित शाही लगी

उंगली दिखाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर साझा किया। इसके बाद मतदान प्रतिशत

बढ़ता ही गया। जनपद के जनप्रतिनिधियों, प्रत्याशियों, गणमान्य नागरिकों, वृद्ध, युवा

महिला व दिव्यांग मतदाताओं, कवि, साहित्यकारों, पत्रकारों आदि ने बढ़-चढ़कर

मतदान में हिस्सा लिया। इनके फोटो भी लगातार साझा होते रहे। सोशल मीडिया ने

मतदान का क्रेज काफी अधिक बढ़ा दिया। लोग खुद, अपनी पत्नी, मां व परिवार और इष्ट

मित्रों के साथ मतदान करने पोलिंग बूथों पर पहुंचे और उसके बाद फोटो सोशल मीडिया पर

साझा किये। शिक्षित वर्ग के इस प्रयास से

मतदाताओं में जागरूकता और मतदान प्रतिशत बढ़ता चला गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें