कस्तूरी महोत्सव में आज : प्रधान सम्मेलन, किसान गोष्ठी, फ्लावर शो, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भांगड़ा, गिद्धा और पंजाबी नाइट
पीलीभीत : आज रविवार को पीलीभीत महोत्सव कस्तूरी के तीसरे दिन कई प्रमुख कार्यक्रम होंगे। सबसे पहले दोपहर 12 बजे से ग्राम प्रधान सम्मेलन एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिले भर के ग्राम प्रधान भाग लेंगे। इसके बाद किसान सम्मेलन 1:30 बजे से होगा। जिसमें काश्तकार सहभागिता करेंगे। कृषि विभाग के वैज्ञानिक खेती संबंधी जानकारियां देंगे। दोपहर बाद फ्लावर शो 3 बजे से, फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन 3 बजे से किया जाएगा। संयोजक बिलाल मियां ने बताया कि कई जनपदों से फोटोग्राफर अपने फोटो प्रदर्शनी में लगाने के लिए आ रहे हैं। शाम को 4 बजे से स्कूली बच्चों का कार्यक्रम और 1 बजे से 3 बजे तक भांगड़ा गिद्धा का कार्यक्रम पूजा छाबड़ा के संयोजक्तव में रखा गया है। रविवार की रात तो बेहद रंगीन होगी क्योंकि पंजाबी नाइट के कार्यक्रम पंजाबी कलाकार प्रीत हरपाल ग्रूप द्वारा कस्तूरी महोत्सव में 7 बजे से होंगे। तो फिर इंतजार किस बात का आप लोग भी अपने मनमाफिक कार्यक्रमों में आज प्रतिभाग जरूर करें। रविवार के अवकाश का सपरिवार आनंद ले। जिलाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा एवं उनकी टीम पहले ही जनपद के प्रत्येक नागरिक को इस कार्यक्रम में आमंत्रित कर चुकी है। कार्यक्रमो का विवरण और समय संलग्न सूची में देख सकते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें