♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शहर, गांव या नदिया का किनारा : झंडा ऊँचा रहा हमारा

पीलीभीत : पूरनपुर नगर के सेंट जोसेफ स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया.
इस मौके पर देश भक्ति गीत नृत्य एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से देश प्रेम का पैगाम दिया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रबंधक फादर चिंन्नप्पन ने ध्वजारोहण कर की. चारों हाउसों की मार्च पास्ट परेड की सलामी भी फादर ने ली। प्रधानाचार्या सिस्टर दीप्ति की देखरेख में कार्यक्रमों को तैयार किया गया।

खेल प्रशिक्षक एल एम नेगी ने पीटी कराई। संगीत शिक्षक रोहित सिंह के निर्देशन में रविंद्र नाथ टैगोर की लिखी गीतांजलि की कविता “वेयर द माइंड इज विदाउट फीयर” बच्चों ने गाई। उन्हीं के निर्देशन में देश भक्ति गीत “हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए” गा कर बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। देश भक्ति के मैसेज पर कोरियोग्राफर प्रतिमा ने बेहतरीन डांस की प्रस्तुति करवाई. वंदे मातरम, तिरंगा लहराए जैसे गीतों ने देश भक्ति का पैगाम दिया। फादर चिंन्नप्पन ने अपने संबोधन में कहा कि देश प्रेम का मतलब देश के सभी संसाधनों से प्यार करना भी है। हमारे देश ने गुजरे दिनों में काफी तरक्की की लेकिन यह तरक्की अधूरी है जब तक हम अपना सच्चा देश प्रेम ना दिखाएं। उन्होंने गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद देते हुए बच्चों को मिठाई वितरित की. कार्यक्रम का संचालन प्रांजल अग्रवाल ने किया।

26.1.2019 को स्थानीय विद्यालय राम स्वरूप राम दुलारी सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई में गणतंत्र दिवस की 70 वीं वर्षगांठ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई विद्यालय में सर्वप्रथम विद्यालय के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश गंगवार जी ने ध्वजारोहण किया उसके पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जी गंगवार प्रबंधक श्री केशव कुमार गुप्ता जी एवं प्रधानाचार्य श्री यशवीर जी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की वाही वाहवाही लूटी जिसमें शिक्षावर्धक नाटिका सरस्वती वंदना समूह गान एवं योग व शारीरिक के कार्यक्रम सम्मिलित थे पीलीभीत जिला के सर संघचालक श्री ओम प्रकाश जी ने देश की एकता और अखंडता को कायम रखने का संदेश छात्रों को दिया विद्यालय के प्रबंधक श्री केशव गुप्ता जी ने क्रांतिकारियों के त्याग और बलिदान का परिचय देते हुए कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा हमें ऐसे कार्य करना चाहिए जिससे हमारे देश का गौरवहो अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री यशवीर सिंह जी ने कार्यक्रम में पधारे अभिभावक बंधु विद्यालय कार्यकारिणी के पदाधिकारी तथा नगर में से आए समस्त लोगों का आभार व्यक्त किया साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हमें छात्रों के विकास में शिक्षकों के अलावा अभिभावकों का भी विशेष सहयोग मिलता है कार्यक्रम में कार्यकारणी के सदस्य से हर्ष गुप्ता जी बृज मोहन लाल गुप्ता जी ने भी छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति को सा साराहा कार्यक्रम का संचालन विद्यालय विद्यालय की छात्रा शाजिया नूरी तथा अंशिका सिंह ने किया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री साकेत अग्रवाल मनोज तिवारी कुमारी विनीत कुमार नितिन अग्रवाल प्रदीप कुमार अंशु वर्मा सिंह प्रधान रश्मि शुक्ला जी मोहित कुमार अवस्थी आदि उपस्थित रहे


अमरैयाकलां : ग्रामीण क्षेत्र में गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया 0। प्रातः स्कूलों में प्रभातफेरी निकाली गई तथा बाद में स्कूलों में ध्वजारोहण हुआ और बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
प्राथमिक विद्यालय खाता में ध्वजारोहण प्रधान श्रीमती सत्यवती यादव ने किया। इस अवसर पर विजयीलक्ष्मी श्रीवास्तव, राधाकृष्ण कुशवाहा, पूनम यादव, श्यामसिंह, राजेश्वरीदेवी मौजूद थी। चंदुइया के प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण प्र0अ0 पवित्रानन्दन सक्सेना ने और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ध्वजारोहण प्र0अ0 संतोषकुमार ने किया। इस मौके पर एबीआरसी वासुदेव, भानुप्रताप, सूर्यप्रकाश गंगवार, विश्वनाथसिंह मौजूद थे। अमरैयाकलां के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ध्वजारोहण प्रधान सत्यवती यादव ने किया। यहां पर कंचनदेवी कुशवाहा, उमाशंकर, अवधेश गौतम, सुनीता देवी मौजूद थी। खमरियापट्टी के गंगादास जूनियर हाईस्कूल में ध्वजारोहण प्रधानपति रामनिवास ने, रघुनाथपुर के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ध्वजारोहण प्रधान हरेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर संकुल प्रभारी ऋषि सक्सेना, मो0 रिजवान खां, ओमप्रकाश कुशवाहा, शिवनन्दन पांडेय आदि मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000