चर्चित फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” में रोल करने वाले युवा कलाकार अर्पण तिवारी को मिल रहीं बधाइयाँ, रोटरी क्लब ग्रीन ने भी किया सम्मानित
पूरनपुर। द कश्मीर फाइल्स में डॉक्टर का रोल करने वाले युवा कलाकार अर्पण तिवारी तो निरंतर बधाइयां मिल रही हैं। उनका पहला रोल ही काफी दमदार साबित हो रहा है।
यह है उनका रोल-
पूरनपुर व पीलीभीत ही नहीं आस पड़ोस के जनपदों के अलावा लखनऊ से भी उन्हें बधाई संदेश मिले हैं। लोग अर्पण तिवारी के प्रयासों
की सराहना कर रहे हैं। घर जाकर बधाइयां देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। एक दिन पूर्व अर्पण तिवारी को रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन की
तरफ से उनके घर आकर द कश्मीर फाइल्स में अभिनय करने के लिए बुके,सर्टिफिकेट व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।.
इस अवसर पर राजेश खन्ना (अध्यक्ष), नीरज गुप्ता (सचिव), मुरलीधर तिवारी, संस्थापक अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, संजीव गर्ग, डॉक्टर दिनेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
उधर रोटरी क्लब रॉयल्स द्वारा भी अर्पण को सम्मानित किया जाएगा। इस बात की घोषणा क्लब के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह भदोरिया ने की है।
इस लिंक पर क्लिक करके अर्पण तिवारी से सुनिए द कश्मीर हाउस फिल्म के बारे में काफी कुछ ताजा जानकारियां-
अर्पण तिवारी प्रदेश सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री रहे डॉ विनोद तिवारी
के भतीजे और सुरैया के पूर्व प्रधान वेद प्रकाश
तिवारी व सरला तिवारी के सुपुत्र हैं।
समाजसेवी राजबहादुर तिवारी व मुरलीधर तिवारी उनके ताऊ हैं और ब्राह्मण समाज के वयोवृद्ध नेता पंडित रामगिरीश मिश्रा उनके फूफा हैं। इन सभी को भी बधाइयाँ मिल रहीं हैं।
कुर्रैया स्कूल में किया गया अर्पण का सम्मान
अर्पण तिवारी को आज कुरैया खुर्द कला के प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय में आ अब लौट चलें कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस सम्मेलन में जिन लोगों ने विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की है और आज विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं उन सभी का आगमन हुआ। अर्पण के पिता वेद प्रकाश तिवारी को भी सम्मानित किया गया-
अर्पण ने वहां पहुंचकर सभी बच्चों को अपने विचारों से प्रेरित किया।
इस लिंक पर क्लिक करके सुनिये स्कूल में क्या बोले एक्टर अर्पण प्रकाश तिवारी-
इस अवसर पर अर्पण ने अपने शब्दों से सभी बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया और भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं दी।
बच्चों ने सेल्फी व ऑटोग्राफ लेकर अपनी-अपनी खुशी जाहिर की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें