♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सपहा के पंडित जियालाल स्कूल में बालिकाओं से रूबरू हुईं प्रशिक्षु आईएएस अफसर नूपुर गोयल

बेटों से किसी भी तरह कम नहीं हैं बेटियां : नूपुर गोयल

सपहा व जोगराजपुर के कॉलेजों में महिला सशक्तिकरण के तहत हुई जागरूकता गोष्ठियां

-स्वास्थ्य, पुलिस, महिला व बाल पोषाहार विभाग के अधिकारियों ने बच्चों को दीं उपयोगी जानकारियां, लगाई प्रदर्शनी

पूरनपुर। प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सुश्री नूपुर गोयल ने कहा कि बेटियां बेटों से किसी भी तरह कम नहीं है। आज की बेटी प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर हो रही है और अपना व माता-पिता का नाम देश दुनिया में रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि हर अभिभावक का कर्तव्य है कि बेटियों को अच्छी शिक्षा दें क्योंकि शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है। शिक्षित बेटियां ही प्रगति पथ पर आगे बढ़ पाएंगी। पूरनपुर की एसडीएम नूपुर गोयल आज सपहा के पंडित जियालाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित महिला सशक्तीकरण व जन जागरूकता गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहीं थीं। उन्होंने भाषण कम दिया और बच्चों से सवाल जवाब अधिक किए। माइक लेकर बच्चों के बीच पहुंच गईं और पूछा कि आप क्या बनना चाहते हैं। आपने अपनी जिंदगी का क्या लक्ष्य तय किया है। किसी ने डॉक्टर, किसी ने अधिकारी तो किसी ने पुलिस बनने की बात एसडीएम को बताई। एसडीएम ने बालिकाओं से पुलिस, महिला हेल्पलाइन व चाइल्ड हेल्पलाइन के नंबर पूछे और बच्चों को कई उपयोगी जानकारियां भी दीं। उन्होंने कहा कि अगर कोई आपके साथ गलत व्यवहार करें तो संकोच ना करते हुए सीधे पुलिस व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दें। वहां आपकी पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी और एक्शन भी होगा। बच्चों को मन लगाकर पढ़ने की सलाह भी एसडीएम ने दी। लिंक पर क्लिक करके देखिये वीडियो-

https://youtu.be/6XJeuuqlpXI

इससे पहले पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम सिंह ने पुलिस विभाग के नंबर, डायल 112 आदि के बारे में बताया और कहा कि आप सूचना दें तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने सोशल मीडिया व मोबाइल के दुरुपयोग पर भी बात रखते हुए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि लोग बाहर जाकर तुरंत अपना फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं जिससे चोर व गलत लोग उनका लोकेशन जानकर घटनाओं को अंजाम देते हैं। बोले हम सबको इससे बचना चाहिए। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने उपयोगी जानकारी दी तो पूरनपुर के एमओआईसी डॉक्टर चंद्र कुमार ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां देते हुए बच्चों की बीमारियों के बारे में भी बताया और कहा कि स्वास्थ्य शिविर लगाकर निरंतर टीकाकरण कराया जा रहा है। उन्होंने संतुलित आहार लेने और नियमित स्वास्थ्य की जांच कराने की भी बात कही। इससे पहले श्रम विभाग के कुमुद कुमार ने विभाग की योजनाएं बताईं व इनका लाभ लेने को कहा। महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी नीरज कुमार ने महिला व बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को संतुलित आहार बटवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब आंगनवाड़ी केंद्रों पर कायाकल्प योजना के माध्यम से सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य पंडित राम अवतार शर्मा ने बेटियों पर सुंदर छंद सुना कर कार्यक्रम की भूमिका रखी। संचालन स्कूल के प्रबंधक सतीश मिश्र पत्रकार ने किया। विद्यालय की शिक्षिका अलका सिंह ने महिला सशक्तिकरण पर गीत पढ़कर समां बांध दिया तो प्रदीप मिश्र व विवेक तिवारी ने भी विचार रखे। सेहरामऊ उत्तरी के थानाध्यक्ष कमलेश कुमार मिश्रा ने बच्चों को पुलिस विभाग संबंधी उपयोगी जानकारी देते हुए संकोच छोड़कर किसी भी तरह की दिक्कत हेल्पलाइन नंबर व पुलिस को साझा करने की बात कही। और 24 घंटे सुरक्षा देने का वादा किया। यहां स्कूल प्रबंध कमेटी के रामनाथ मिश्रा छोटे, राकेश मिश्रा, वीपी सिंह एडवोकेट, विपिन मिश्रा, प्रोटेक्शन अधिकारी मीनाक्षी, शिवम मिश्रा, शिक्षक अरविंद कुमार, संतोष कुमार, गोपिका मिश्रा, सुखदेव सिंह आदि मौजूद रहे। यहां बाल विकास विभाग द्वारा प्रदर्शन भी लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण शिविर लगाया। इससे पहले जोगराजपुर के सेवाराम नत्थूलाल इंटर कॉलेज में भी जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम व सीओ ने बच्चों को उपयोगी जानकारी दी। विद्यालय स्टाफ व प्रबंध समिति के लोग मौजूद रहे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000