एकल विद्यालय के बच्चे टेबलेट में पढ़ेंगे पाठ, जोगराजपुर से शुरू हुआ वितरण
पूरनपुर। दूरस्थ गांव में चल रहे एकल विद्यालय के बच्चे अब टेबलेट के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करेंगे। इसके लिए आचार्यों को टेबलेट दिए गए हैं। बच्चे इसी से अब अपना पाठ पढ़ते नजर आएंगे।
गांव के बच्चों को भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत शिक्षा देने के लिए पिछले दो दशक से एकल विद्यालय संचालित हैं। पूरनपुर अंचल के अंतर्गत 450 विद्यालय कार्य कर रहे हैं। इन विद्यालयों से जुड़े बच्चे अतिरिक्त क्लास लगाकर शिक्षा पा रहे हैं। एकल विद्यालय फाउंडेशन की योजना के तहत आधुनिकता के साथ डिजिटल बनने के लिए कंप्यूटराइज टेबलेट के माध्यम से शिक्षा दिए जाने की आवश्यकता महसूस की गई। इसके तहत सभी विद्यालयों के आचार्यों को दो दो टेबलेट देने की योजना बनाई गई। पूरनपुर अंचल के विद्यालयों में आचार्यों को देने के लिए टेबलेट की खेप आ चुकी है। इस अंचल के जोगराजपुर संच में संचालित विद्यालयों के आचार्यों को दो दिवसीय अभ्यास वर्ग के समापन पर टेबलेट का वितरण किया गया।
ब्लाक प्रमुख के पुत्र आशुतोष दीक्षित राजू ने अपने हाथों से आचार्यों को टेबलेट वितरित किए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारतीय संस्कृति को जीवंत रखने के लिए एकल विद्यालय काफी अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने भविष्य में इस अभियान में सहयोग करने का भी भरोसा दिया। इस कार्यक्रम में अंचल समिति के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, संभाग की हरि कथा प्रभारी संगीता सिंघल, उमा शर्मा, प्रवेश महाजन, संभाग की प्रशिक्षण प्रमुख शीला देवी, संच समिति के अध्यक्ष चिरंजीलाल, अनिल शुक्ला, अंचल प्रमुख सुनील कुमार, निखिल सिंह, मोहित पाल, शिवम सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें