नव नियुक्त शिक्षकों को विधायक बाबूराम व किशनलाल ने वितरित किये नियुक्ति पत्र
पीलीभीत। आज बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में 69000 के पदो ंके सापेक्ष दूसरे चरण में 36690 नव नियुक्त सहायक अध्यपकों को पूरे प्रदेश में नियुक्त पत्र प्रदान किये गये। आयोजित वीडियो कान्फेसिंग के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। इसी क्रम में आज आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में मा0 जिलाध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह, मा0 विधायक बरखेड़ा श्री किशनलाल राजपूत एवं मा0 विधायक पूरनपुर श्री बाबूराम पासवान द्वारा नव नियुक्त 546 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र एनआईसी पीलीभीत में प्रदान करते हुये उनको व उनके परिवार को बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा नव नियुक्त अध्यापकों को प्रोत्साहित करते हुये भविष्य में सत्य एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अनेकों बाधाओ तोड़ते हुये आज आप लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किये जा रहे है, जिसका पूरा श्रेय प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी का है जिनके द्वारा नियमित प्रयास से शिक्षा क्षेत्र में अमूलचूक परिवर्तन किये गये।
आयोजित कार्यक्रम में विधायक बरखेड़ा किशनलाल राजपूत, मा0 विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीनिवास मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।