मातम में बदलीं शादी की खुशियां : नहाने गई किशोरी की करंट लगने से हुई मौत
घुंघचाई। रिश्तेदारी में शादी में सम्मिलित होने आई किशोरी घर का कामकाज निपटा कर नहाने गई थी जहां पर विद्युत मोटर में करंट की जद में आ जाने से किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जानकारी काफी देर बाद परिजनों को लगी जिस पर शादी के कार्यक्रम में व्यवधान हो गया। गमगीन माहौल में शव को परिजन अपने गांव ले गए। शादी के खुशनुमा माहौल में तब ग्रहण लग गया जब चौकी क्षेत्र के गांव कॉलोनी नंबर 7 में राजेंद्र कुमार की पुत्री की शादी के लिए तैयारियां सोमवार को चल रही थी और इसी दिन बारात आनी थी। घर में कार्यक्रम को निपटाने के लिए मेहमान भी लग गए। कानपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव दयालपुर निवासी एक ग्रामीण की पुत्री अपनी मौसी की शादी के कार्यक्रम में सम्मिलित होने आई थी जो कामकाज निपटा कर नहाने के लिए बाथरूम में पहुंची। जहां पर लगे बिजली के बोर्ड में कोई तकनीकी खराबी हो गई किशोरी द्वारा जब उसे चलाया गया तो वह करंट की जद में आ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटनाक्रम की जानकारी काफी देर बाद परिजनों को लगी जब वे उस स्थान पर पहुंचे। शादी के खुशनुमा माहौल में अचानक हुए घटनाक्रम से लोग काफी गमगीन देखे गए। आनन-फानन में परिजन मृतका के शव को अपने गांव ले गए वही शादी की खुशियां धरी रह गई और जैसे तैसे कार्यक्रम के रस्म निभाई गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें