
लखनऊ से लौटे नव निर्वाचित पीसीयू चेयरमेन सुरेश गंगवार का जनपद सीमा पर हुआ भव्य स्वागत
पीलीभीत। PCU के निर्विरोध चेयरमैन बनने के उपरांत जनपद पीलीभीत में प्रथम आगमन पर पीलीभीत सीमा गढवा खेडा पर श्री सुरेश गंगवार का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सच्चिदानन्द वर्मा, राधा कर्ष्ण गुप्ता, राजा राम BDC , नितिन दीक्षित एड. बाबू राम ,गोल्डी भाई, देवी सिंह एडवोकेट, डी के मिश्रा समेत कई लोग शामिल रहे।
श्री गंगवार का पूरनपुर नगर पालिका परिषद के सभासद शैलेंद्र गुप्ता की अगुवाई में गंगा राइस मिल में भी भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। यहां विधायक बरखेड़ा स्वामी प्रवक्ता नंद सहित काफ़ी भाजपाई मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें