
पेड़ से दबाकर मौत मामले में 7 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज, पुलिस ने कब्जे में ली लकड़ी
हजारा । काटे जा रहे पेड़ गिराने में लापरवाही से नीचे दबकर एक ग्रामीण की मौत हो गई । जबकि उसका साथी घायल है और इलाज करा रहा है । घटना के बाद मृतक के भाई ने हजारा थाने में 7 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है ।
हजारा थाना क्षेत्र के राणाप्रतापनगर निवासी नागेश्वर वर्मा उर्फ टुन्ना मोटरसाइकिल से एक जुलाई को अपने पड़ोसी जनार्दन गौड़ के साथ खड़ंजा मार्ग से संपूर्णानगर जा रहे थे । रास्ते में नानक फार्म के पास लकड़कट्टों द्वारा शीशम का पेड़ कटवाया जा रहा था । लापरवाही के चलते शीशम का पेड़ रास्ते पर गिरने से दोनों ग्रामीण नीचे दब गए। घटना के बाद परिजनों द्वारा जिला अस्पताल लखीमपुर ले जाया गया था ।
चिकित्सकों ने जनार्दन गौड़ का उपचार कर घर भेज दिया था । किंतु नागेश्वर वर्मा की हालत चिंताजनक बताते हुए रेफर कर दिया गया था । जिन्हे लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । शव घर आने पर रविवार को तमाम लोग थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग करने लगे । मामले की मृतक के भाई गंगासागर ने क्राइम इंस्पेक्टर धर्मेश कुमार को तहरीर दी । पुलिस ने ग्राम गंगा बेहड, थाना फूलबेहड जिला लखीमपुर लकड़ी ठेकेदार ऐजाज अहमद और साझेदार मुजम्मिल और हजारा थाना क्षेत्र के जितेंद्र, आकाश, पवन, अनिल कुमार पवन निवासी श्रीनगर के चिरैया टोला समेत 7 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, लापरवाही आदि संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है ।
इस लिंक से देखें घटना-
रिपोर्ट-बबलू गुप्ता।