
महिला को बुरी नियत से ईख में खींच ले गया दबंग
हजारा । थाना क्षेत्र के रामनगर की महिला बकरी चराने गयी थी । जहां बे-खौफ दबंग उसे सरेआम
ईख के खेत में खींच ले गया । महिला ने थाने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए नामजद तहरीर दी है । पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है ।
प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठा रही है । इसके बावजूद हजारा थाना क्षेत्र के रामनगर में कानून का डर भय नही है । गांव की एक महिला बकरियों को चराने के लिए गयी थी । जहां गांव का एक मन बढा ग्रामीण आ धमका । जो हेकड़ी दिखाते हुए महिला को खेत में बुरी नियत से खींच ले गया है । महिला के हो हल्ला करने पर लोग दंग रह गए । घटना के बाद महिला ने थाने पहुंचकर आप बीती सुनायी है । इसके बाद थाने के एसआई मनोज कुमार सैनी टीम के साथ गांव पहुंच गए । कईयों से मामले की जानकारी ली है । कुछ लोग ने दुबी जवान से प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद बताया है । फिलहाल पुलिस हर बिन्दु पर जांच कर रही है। रिपोर्ट-बबलू गुप्ता।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें