
पीलीभीत के डीएम अखिलेश मिश्र को दिल्ली में मिला “फख्र ए हिन्द अवार्ड,” अब मिल रहीं बधाइयां
पीलीभीत के ज़िला अधिकारी डा अखिलेश मिश्र को फखरे हिंद अवार्ड

नई दिल्ली में इंडियन हेरिटेज एंड हेल्थ केयर संस्था ने दिया। अवार्ड
देश भर के साहित्यकार हुए सम्मानित। यहां बता दें कि पीलीभीत के डीएम सुप्रसिद्ध कवि हैं।
यह हम सबका सौभाग्य भी है। डीएम को इस पुरस्कार के
लिए निरंतर बधाइयां भी मिल रही हैं।
सौजन्य से-तारिक कुरैशी जी, वरिष्ठ पत्रकार
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें