गुड न्यूज : हौसलामंद शहरियों ने 22 टीबी ग्रसित बच्चों को गोद लिया, बांटीं पोषण किटें
पीलीभीत। देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त करने के केन्द्र सरकार के संकल्प और टीबी मरीजों को गोद लेने के राज्यपाल के आह्वान के क्रम में मंगलवार को जिला क्षय रोग केंद्र पर 22 बच्चे गोद लिए गए।
रोटरी रॉयल्स क्लब पूरनपुर के अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया ने पांच बच्चे, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने पांच बच्चे और राजेश गंगवार ने दो बच्चों को गोद लियाा। देव स्टेशनर्स के रवि शर्मा ने दो बच्चों, टाइगर रिजर्व के डिप्टी रेंजर दिनेश गिरी, कोहली खालसा एंपोरियम के अवनीत सिंह, कोहली जनता ट्रांसपोर्ट के अरविंदर सिंह, कामिनी क्रिएशंस के ध्रुव कक्कड़, ऑप्ट्रोमेट्रिस बिलसंडा के गौरव गंगवार, जिला क्षय रोग केंद्र के फार्मासिस्ट एचएन सिंह, एसटीएस राजेश गंगवार और डॉक्टर राशिद ने एक-एक बच्चे को गोद लेकर निक्षय पोषण आहार उपलब्ध कराया। साथ ही सभी रोगियों को अगले छह माह तक प्रतिमाह निक्षय पोषण आहार उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली।
सीएमओ आलोक कुमार शर्मा ने गोद लेने वाली संस्थाओं एवं गणमान्य नागरिकों से अनुरोध किया कि जिन बच्चों को संस्थाओं व गणमान्य द्वारा गोद लिया जा रहा है उनको प्रति सप्ताह कम से कम दो बार घर जाकर अथवा फोन द्वारा हालचाल लें एवं समाज में व्याप्त किसी प्रकार के छुआछूत, अंधविश्वास को दूर करने में एवं टीबी रोगियों की आत्मशक्ति को बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें। प्रभारी जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर के के जौहरी ने कार्यक्रम में आए लोगों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन शेर सिंह चौहान ने किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें