
कस्तूरी महोत्सव : पीलीभीत आइडियल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बिखेरे जलवे
पीलीभीत महोत्सव के अंतर्गत पीलीभीत आइडल की प्रतियोगिता सम्पन्न, खचाखाच भरे गांधी प्रेक्षागृह में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा।
ग्रुप डांस में हार्ड रॉक अकेडमी ने बाजी मारी, सोलो डांस जूनियर
में आरोही सिंह, सोलो डांस सीनियर में सागर मैसी विजयी रहे
संजीव पाराशरी जी ने बताया कि गायन प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में ध्रुव कुमार प्रजापति, सीनियर में
अभ्रांत सिंह, तथा ओपन वर्ग में हर्षित सिंह प्रथम स्थान पर रहे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें