♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

आजादी का अमृत महोत्सव : 10 को पीलीभीत और 7 अगस्त को पूरनपुर में होगा कवि सम्मेलन

पीलीभीत। इस बार स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ 15 अगस्त को मनाई जाएगी। इसे आजादी का अमृत महोत्सव नाम दिया गया है। इस अमृत महोत्सव को समर्पित कार्यक्रमों का आयोजन जनपद भर में हो रहा है। स्थानीय कवि व साहित्यकारों ने भी आजादी के अमृत महोत्सव को कवि सम्मेलनों की सौगात देने का प्रयास किया है।

पूरनपुर में योग चेतना समिति के अध्यक्ष हर्ष गुप्ता व महासचिव रामसनेही वर्मा द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज माधोटांडा रोड पर 7 अगस्त को शाम 7 बजे से काव्य संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सुप्रसिद्ध कवियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कलीनगर की एसडीएम शिखा शुक्ला जो स्वयं एक कवियत्री हैं करेंगी। उनके अलावा शाहजहांपुर से डॉक्टर इंदु ‘अजनबी’, बरेली से डॉक्टर कमल कांत तिवारी, लखनऊ से रंजना सिंह हया, पीलीभीत से संजय पांडे ‘गौहर’ व संजीव मिश्रा ‘शशि’ व देश के बड़े मंच संचालक रचित दीक्षित यहां रचना पाठ करने पहुंच रहे हैं। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए स्थानीय कवि व साहित्यकार निरंतर बैठक कर रहे हैं। 4 अगस्त को तुलसी जयंती पर कवि गोष्ठी में इस कार्यक्रम की भव्यता पर मंथन किया जाएगा।

उधर पीलीभीत में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष संजय पांडे गौहर द्वारा 10 अगस्त को काशीराम बारात घर में कवि सम्मेलन के आयोजन की तैयारी कर ली गई है। इसको लेकर मंगलवार शाम को उनके आवास पर एक बैठक भी हुई जिसमें आयोजन समिति के सदस्य शामिल हुए। इसमें कार्यक्रम को भव्य व दिव्य बनाने को लेकर चाय पर चर्चा हुई।

श्री पांडे ने बताया कि कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को आमंत्रित भी किया जा रहा है। इधर पूरनपुर में हर्ष गुप्ता व उनकी टीम कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने हेतु  जुटी हुई है। नगर में कई फ्लेक्स भी इस कार्यक्रम की सूचना लोगों तक पहुंचाने के लिए लगाए गए हैं । 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000