पुलिस प्रशासन ने रुकवाया अनाधिकृत पट्टों की जमीन पर कराया जा रहा पक्का निर्माण

पूरनपुर। नगर से सटे ग्राम पंचायत नारायनपुर ज. पूरनपुर में पूर्व प्रधान द्वारा बाहर के लोगों को गलत तरीके से दर्जनों पट्टे ग्राम समाज की भूमि पर कर दिए गए थे जिसमें भारी उगाही की भी शिकायतें हैं। इन पट्टों की जांच चल रही थी कि इधर कई लोग हरी बाबू के प्लाट के पीछे ईंट ले जाकर इस भूमि पर निर्माण कार्य कराने लगे।

इसकी सूचना मिलने पर शहर के राजस्व निरीक्षक कृष्ण कुमार शुक्ला ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर काम रुकवा दिया और निर्माण कराने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। श्री शुक्ला ने बताया कि लगभग ढाई से तीन दर्जन पट्टे पहले इस ग्राम पंचायत में किए गए हैं जिनकी जांच के लिए एसडीएम द्वारा कमेटी गठित कर दी गई है और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई होना तय है।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000