कस्तूरी महोत्सव में आज : फैंसी ड्रेस, कुकिंग, क्ले आर्ट, साहित्यक गोष्ठी, सूफी गायन, कमेडी शो, हेल्दी बेबी प्रतियोगिता
पीलीभीत : जनपद में चल रहे कस्तूरी महोत्सव में आज चौथे दिन भी कार्यक्रमो की श्रृंखला जाती रहेगी। आप अपने सुविधानुसार कार्यक्रमो का आनंद ले सकते हैं।
सूचना विभाग के सहायक सूचना अधिकारी नरेंद्र कुमार के अनुसार
आज कस्तूरी महोत्सव में दोपहर 12:00 बजे साहित्यिक गोष्ठी, 1:30 बजे से महिला सशक्तिकरण गोष्ठी, कुकरी शो का आयोजन शाम 3:00 बजे तथा हेल्दी बेबी शो का आयोजन भी इसी के साथ संपन्न किया जाएगा।
स्कूली बच्चों के कार्यक्रम 3:00 बजे से 5:00 बजे तक तथा नाटक “दरोगा जी चोरी हो गई” शाम 6:00 बजे आयोजित
किया जाएगा। कॉमेडी शो शाम 7:00 बजे कलाकार श्री राजीव निगम मुंबई द्वारा दी जाएगी। विशेष उपस्थिति अन्नू
अवस्थी कानपुर द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा तथा सूफी गायन व लोक गीत का कार्यक्रम शाम 8:30 बजे से प्रारंभ होगा।
संयोजक पत्रकार सौरभ पांडेय महोत्सव “कस्तूरी” में क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता
आज 28 jan 2019 को
ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में होगी।
कक्षा 5 से 8 तक समय
अबधि( 12 से 2 बजे तक)
कक्षा 9 से 12 तक
(12 से 3 बजे तक)
सभी प्रतिभागी समय का ध्यान रखे,,,साढ़े 11 बजे तक प्रतियोगिता स्थल पर पहुँच जाये
उन्होंने बताया कि स्कूल ड्रेस में कोई नही आयेगा। जो जीतेगा उसको पुरस्कार
30 जनवरी को महोत्सव के समापन पर दिया जाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें