खुदकशी का सुसाइड नोट लिखकर गायब हुई नव विवाहिता को नहर किनारे खोजते रहे परिजन, पुलिस भी पहुंचे

घुंघचाई। बिस्तर पर सुसाइड नोट छोड़ कर गई नवविवाहिता के को खोजने के लिए परिजन और पुलिस नहर किनारे खोजबीन करती रही लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। नहर विभाग को सूचना देकर पानी कम कराने की भी मांग की गई है। घुंघचाई गांव निवासी एक युवक अपनी बहन को तीज के त्यौहार पर घर लेकर आया था। किन्ही कारणों से नवविवाहिता काफी परेशान थी जिसने अपने बिस्तर पर आत्मघाती कदम उठाने का सुसाइड नोट छोड़ा था जिस पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। लिखे गए नोट में अपने को नवविवाहिता द्वारा नहर में कूदकर आत्महत्या करने की बात लिखी गई थी जिस पर परिजन आस पड़ोस के ग्रामीणों के साथ खोजबीन करने के लिए नहर की पटरी पर घूमे। मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई जिसमें गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखा दी गई। चौकी प्रभारी मंगल सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है और पुलिस भी परिजनों के साथ नवविवाहिता को खोजने का प्रयास कर रही है। इस दौरान कई जगह गोताखोर उतारकर भी सुरागकशी की गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई जिससे परिजन काफी परेशान हैं।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
22:36