♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कस्तूरी महोत्सव में हुई फोटो प्रदर्शनी भी रही हिट, 30 को मिलेंगे पुरस्कार

कस्तूरी महोत्सव में फोटोग्राफी प्रदर्शनी ने मन मोहा
प्रदेश स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का निर्णय सुरक्षित

पीलीभीत : ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में पिछले 4 दिन से चल रहे कस्तूरी पीलीभीत महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम के साथ साथ फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम के संयोजक बिलाल मियां वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ने बताया इस प्रदर्शनी में प्रदेश के 6 जिलों सहित पीलीभीत जिले के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर, सेल्फी फोटोग्राफर, और निजी फोटो स्टूडियो ने अपने द्वारा खींचे गए फोटो इस प्रदर्शनी में लगाये।

प्रदर्शनी का उद्घाटन सिटी मजिस्ट्रेट डॉ अर्चना द्विवेदी ने किया। जिसके बाद महोत्सव में आए लोगों ने फोटो प्रदर्शनी में लगे फोटो की खूब तारीफ की। इस फोटो प्रदर्शनी के निर्णायक मंडली में शहर के वरिष्ठ फोटोग्राफर मुकेश कुमार सक्सेना, रॉयल फोटोग्राफर घनश्याम सिंह, और थापर फोटो स्टूडियो से दिलीप कुमार ने फोटो का निर्णय लिया। जिसमें से तीन फोटो को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान दिया गया। जबकि 4 फोटोग्राफ्स को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। इस फोटो प्रदर्शनी में प्रदेश में 25 फोटोग्राफरो ने प्रतिभाग किया।

सिटी मजिस्ट्रेट डॉ अर्चना द्विवेदी ने फोटोग्राफी प्रदर्शनी में विजयी हुए प्रतिभागियों क रिजल्ट सुरक्षित कर लिया है जिसकी घोषणा 30 जनवरी को होगी। कस्तूरी पीलीभीत महोत्सव के अंतिम दिन ही पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
निर्णायक मंडल के निर्णय  लेने के बाद अपर  जिलाधिकारी न्यायिक ने निर्णायक मंडल के  मुकेश सक्सैना , घनश्याम सिंह और दिलीप कुमार को शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इधर आयोजक बिलाल मियां की ओर से अपर जिलाधिकारी न्यायिक, सिटी मजिस्ट्रेट को अपने द्वारा खींचे गए टाइगर के फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000