
बाल क्रीडा प्रतियोगिता में मंडल स्तर पर रुतवा कायम करने वाले खिलाड़ी सम्मानित
*अमरैयाकलां(पीलीभीत)।* खाता के प्राथमिक विद्यालय के छात्र मंडल स्तर पर प्रथम स्थान पाने पर ग्राम प्रधान एवं रघुनाथपुर के संकुल प्रभारी ने समारोह पूर्वक छात्रों को सम्मानित किया।
मालूम हो कि बेसिक शिक्षा परिषद की 34वीं मंडल स्तरीय बाल क्रीड़ा खेलकूद प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर की दौड़ प्रतियोगिता पीलीभीत के गांधी स्टेडियम में 14 दिसम्बर से 16 दिसंबर को 4 जिलों के छात्रों के बीच हुई थी। जिसमें प्राथमिक स्तर की बालक वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में पूरनपुर तहसील क्षेत्र के खाता के प्राथमिक विद्यालय के छात्र ने अपने प्रदर्शन के माध्यम से मंडल में प्रथम स्थान पाकर छात्र सौरभ यादव द्वारा पूरनपुर का ही नहीं जिला पीलीभीत का नाम मंडल में रोशन हुआ। छात्र के प्रदर्शन को लेकर शिक्षकों के साथ गांवों में भी काफी खुशी देखी जा रही है।
छात्र द्वारा मंडल में जीत हासिल करने के बाद ग्राम प्रधान सत्यवती यादव, रघुनाथपुर के संकुल प्रभारी ऋषि सक्सेना एवं विद्यालय परिवार द्वारा मंडल में अपना परचम लहराने बाले छात्र सौरभ यादव को समारोह पूर्वक सम्मानित किया और ऐसे आयोजनों में प्रतिभाग करने बाले छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में संकुल प्रभारी ऋषि सक्सेना, प्रधान सत्यवती यादव, प्रधानाध्यापिका विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव, राधाकृष्ण कुशवाहा, श्यामसिंह, पूनम यादव, राजेश्वरी देवी, रागिनी देवी, अनुज यादव, अमन यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राधाकृष्ण कुशवाहा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें