
भगवान श्रीकृष्ण जी के छठी महोत्सव पर हुआ सत्संग व भंडारा
पूरनपुर। भगवान श्री कृष्ण जी की छठी हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। माधोटांडा स्थित गोमती उद्गम स्थल पर भगवान की छठी पर राधा माधव संकीर्तन मंडल द्वारा संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें भगवान श्री कृष्ण के भजनों पर दर्शक देर रात तक जय जयकार करते रहे।
इस लिंक से सुनें कीर्तन-
इसके बाद कढ़ी चावल और सब्जी पूड़ी का भंडारा भी छठी महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया जिसमें मौजूद लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा घरों पर भी भगवान की छठी पर विविध आयोजन किये गये। जिसमें लोगों ने भगवान को पकवानों के भोग लगाए और प्रसाद भी वितरित किया। विभिन्न मंदिरों पर भी भजन-कीर्तन व भंडारों का क्रम जारी रहा। कई स्थानों पर जन्माष्टमी मेलों का आयोजन भी किया जा रहा है। इसमें काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां भगवान श्री कृष्ण जी की लीलाओं का मंचन भी हो रहा है।