आज कस्तूरी महोत्सव में लोटपोट करेंगे कमेडियन राजीव निगम
दिल थाम कर बैठिए आज की शाम कस्तूरी महोत्सव पीलीभीत में हर शाख पे उल्लू बैठा है के चैतू लाल करेंगे लोटपोट
पीलीभीत रविवार की शाम गोमती उद्गम तीर्थ स्थल पर अपने अनोखे अंदाज से लोटपोट करने वाले राजीव निगम सोमवार को पीलीभीत कस्तूरी महोत्सव में शाम को अपनी अनोखी कॉमेडी से लोगों को हंसने पर मजबूर करेंगे।
पीलीभीत ड्रमंड इंटर कॉलेज के प्रांगण में चल रहे कस्तूरी महोत्सव की श्रंखला में सोमवार की शाम मुंबई से आए टीवी कॉमेडी कलाकार राजीव निगम अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे इसकी जानकारी कार्यक्रम के संयोजक कलीनगर एसडीएम चंद्रभानु सिंह एवं कलीनगर तहसील विजय कुमार त्रिवेदी ने दी। राजीव निगम बचपन से ही कॉमेडियन और एक्टिंग के शौकीन है सन 1998 में उन्होंने मूवर्स एंड शेखर्स पहला बड़ा कॉमेडियन शो लिखा सन 2006 में लाफ्टर चैलेंज शो किया इसके बाद कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाइट विद कपिल, भैया जी सुपरहिट और हर शाख पे उल्लू बैठा है जैसे टीवी शो किए।
रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें