♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सपहा के पण्डित जियालाल स्कूल में बच्चों ने सजाए मनमोहक टेंट, बनाये लजीज पकवान

-पण्डित जियालाल उमा विद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन, विजेता टीमें पुरस्कृत 

पूरनपुर। सपहा के पंडित जियालाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आज समापन हो गया। इस अवसर पर स्काउट गाइड द्वारा सुंदर तंबू लगाए गए जिनका निरीक्षण करने के बाद मुख्य अतिथि ने सराहना की। छात्र-छात्राओं द्वारा विविध पकवान भी बनाए गए जिनका अतिथियों, शिक्षकों व अभिभावकों ने भी स्वाद लिया और इन्हें बेहतरीन बताया।

विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया और सभी प्रतिभागियों की सराहना की गई। विद्यालय में 29 अगस्त से स्काउट गाइड शिविर शुरू हुआ था। 16 टीमों के 110 बच्चों ने इसमें प्रतिभाग किया। स्काउट गाइड पीलीभीत से आए प्रशिक्षक शोएब रजा ने छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया।

उन्होंने स्काउट प्रार्थना, स्काउट गीत, स्काउट सेल्यूट, अनुशासन, टेंट लगाने व व्यंजन तैयार करने सहित विभिन्न तरीके की उपयोगी जानकारियां दीं। बुधवार को समापन के अवसर पर स्कूल ग्राउंड में सभी 16 टीमों ने अपने-अपने टेंट लगाए और इन्हें विशेष तरह से सजाया। कहीं गणेश पूजा का पंडाल सजा था तो कहीं शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियां संचालित थीं।

निरीक्षण में अतिथियों ने इनकी काफी सराहना की। मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक सतीश मिश्र ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं से कई तरह के प्रश्न भी पूछे और शिविरों की साज-सज्जा के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विजेता टीमों को समारोह में पुरस्कृत किया।

टेंट सज्जा में गुलाब टोली प्रथम, मेरीगोल्ड द्वितीय और नेता जी सुभाष चन्द्र बोस टोली तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महेशचंद्र मिश्रा, प्रबंध समिति के विपिन मिश्र, रोहित मिश्रा, शिक्षक अरविंद कुमार, जेपी शुक्ला, वीरेंद्र यादव, संतोष सिंह, दिनेश बाजपेई, गोपिका मिश्रा, सोनम शुक्ला, अलका सिंह व कई अभिभावक भी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000