
आज फिर 5.84 रुपया लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल पर 29 पैसा घटा, कुल कमी 12-12 रुपये से ज्यादा तक पहुंची
डीजल पेट्रोल के दामों में आज दूसरे दिन भी कमी दर्ज की गई। आज पेट्रोल 5.84 एवं डीजल 29 पैसा प्रति लीटर कम हुआ है। कुल मिलाकर दोनों उत्पादों पर 2 दिन के अंदर 12-12 रुपया प्रति लीटर से अधिक की कमी हो गई है। इससे उपभोक्ताओं को जहां राहत मिली है वहीं पेट्रोल पंप स्वामियों को भारी स्टाक होने से काफी अधिक नुकसान हुआ है और उनकी दिवाली का दिवाला निकल गया। आज की कमी यूपी सरकार द्वारा वेट कम करने से होना बताया गया है।

