हाईकोर्ट के आदेश पर मंगूलाल से छिनी प्रधानी, पूरनलाल को दिलाई गई शपथ, समर्थकों ने मनाया जश्न
पूरनपुर। उच्च न्यायालय के आदेश पर ग्राम प्रधान को अपदस्थ करते हुए नए ग्राम पंचायत को एडीओ पंचायत द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई जिससे ग्राम प्रधान के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और फूल मालाओं से स्वागत कर खुशी का इजहार किया गया।
पूरनपुर विकासखंड के अंतर्गत सिमरया तालुके घुंघचाई ग्राम पंचायत के चुनाव में ग्राम प्रधान मंगुलाल चौकी में चौकीदारी रहते हुए प्रधान बन गए थे जिसको लेकर के उप विजेता रहे पूरनलाल द्वारा मामले को लेकर उच्च न्यायालय में वाद दायर किया गया था जिस के आदेश पर चौकीदार रहे प्रधान को
जिलाधिकारी ने अपदस्थ कर दिया और प्रधान पूरनलाल को एडीओ पंचायत अजय देवगन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस लिंक से देखें-
जिससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। संबंधित अभिलेख विभागीय अधिकारियों को भी दे दिए गए हैं। अब सिमरिया तालुके घुंघचाई गांव के प्रधान पूरनलाल बन गए हैं।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें