
गोमती का पवित्र जल लाकर कराई गई घुँघचाई गांव की सामूहिक पूजा, लाइव देखिये किस अंदाज में की गई परिक्रमा
घुंघचाई। गांव की सार्वजनिक पूजा के लिए लोगों ने आदि गंगा माँ गोमती से जल लाकर गांव के देवी स्थानों पर चढ़ाया और पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना करते हुए गांव के देवी स्थल पर सामूहिक हवन का कार्यक्रम हुआ। जिसमें महिलाएं पुरुषों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। इस दौरान माता भगवती के जयघोषों से वातावरण भक्ति में हो गया।। हर वर्ष की भांति इस बार भी गांव की युवा टोली ने सामूहिक रूप से एकत्र होकर गोमती नदी से पवित्र जल लाकर गांव के विभिन्न देव स्थानों
पर चढ़ाया। इस दौरान गांव के प्रमुख ब्रह्मा देवता के स्थान पर पीतांबर ध्वज लगाया गया और गांव के पूरब देवी स्थल पर गांव के सभी लोगों के सहयोग से बंडी गांव के पुरोहित उमा शंकर दीक्षित द्वारा याजमानो से हवन कुंड में गांव की सुख समृद्धि के लिए आहुतियां दिलवाई गई। इस दौरान लोगों ने बढ़ चढ़कर देवी स्थान पर पहुंच कर यज्ञ के परिक्रमा लगाए।
इस लिंक से लाइव देखें-
कार्यक्रम को लेकर के पहले से ही तैयारियां कर ली गई थी। इस दौरान यहां पर प्रमुख रूप से अरुणा शंकर शुक्ला, हरिओम तिवारी, मुन्ना सिंह, संजय अग्निहोत्री, दुष्यंत शुक्ला, आशीष सिंह, संजीव त्रिवेदी, देवेंद्र त्रिवेदी, सुरेश अवस्थी, नंदकिशोर शुक्ला, बृज किशोर शुक्ला, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सुनील पासवान, राहुल सिंह, सूरज भारती, रामभरोसे शुक्ला सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें