♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत किशोरी क्लब संगोष्ठी का हुआ आयोजन

पीलीभीत। आज दिनांक 14 अक्टूबर 2022 जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर महिला कल्याण विभाग की महिला शक्ति केंद्र पीलीभीत के ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत किशोरी क्लब संगोष्ठी का आयोजन विकासखंड ललौरीखेड़ा के ग्राम रुपपुर कमालूं नंद घर में किया गया, जिसमें 13 से 18 साल तक की किशोरियों को समाज में खुद को सशक्त करने हेतु विभिन्न कानून जैसे बाल विवाह अधिनियम, राइट टू एजुकेशन व विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,बाल सेवा योजना ,कौशल विकास आदि की जानकारी दी गई साथ ही
महिला कल्याण अधिकारी ने विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे जैसे 1090 महिला हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई जिससे घरेलू हिंसा व छेड़छाड़ जैसी समस्याओं का सामना करने पर बालिकाओं द्वारा खुद आत्मनिर्भर होकर इस नंबर पर कॉल करके सूचना दी जा सके साथ ही बालिकाओं को उनके स्वास्थ्य संबंधी जैसे एनीमिया रोग के कारण व बचाव की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई बालिकाओं को बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया वाह बाल विवाह होने पर 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने के लिए जागरूक किया गया साथ ही बालिकाओं को उनके अंदर छिपे हुनर को पहचानने व उनके हुनर को आगे बढ़ाने हेतु महिला कल्याण विभाग द्वारा प्रशिक्षण देने की बात कही गई।


बालिकाओं को समझाया गया कि घर तक सीमित रहने की सोच को बदल कर अब आगे बढ़ना है और अपने अंदर के कौशल को पहचान कर सशक्त होकर आत्मनिर्भर बनना है ताकि बालिकाएं लिंग भेदभाव व बाल विवाह जैसी कुरीतियों को स्वयं ही समाप्त करने में सक्षम बन सके साथ ही बालिकाओं को कौशल विकास हेतु क्रियात्मक कार्य करने हेतु बालिकाओं की सूची भी तैयार की गई ताकि महिला कल्याण विभाग ने उनके हुनर को आगे बढ़ाया जा सके| किशोरी क्लब संगोष्ठी में महिला कल्याण अधिकारी सुवर्णा पांडे, बाल विकास परियोजना अधिकारी अनीता चौधरी ,जिला समन्वयक हिमांशी राज, जयश्री सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका उपस्थित रही|

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000