
पीईटी परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके खुलासे के लिए गठित कीं 3 टीमें
पीलीभीत। आज दिनांक 16.10.2022 को प्रारंभिक आहर्ता परीक्षा (PET) का एग्जाम बैनहर पब्लिक स्कूल में संचालित किया जा रहा था, जिसमें एक छात्र अपना प्रवेश पत्र लेकर एग्जाम सेंटर में प्रवेश ले रहा था, जब उक्त छात्र का प्रवेश पत्र व उपस्थिति पत्र से मिलान किया गया तो भिन्नता पायी गयी। केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी, सूचना के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर 03 टीमें गठित की गयी है जिससे फर्जीवाडे में शामिल अन्य लोगों को शीघ्र ही हिरासत में लिया जायेगा। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत डॉक्टर पवित्रानंद त्रिपाठी ने बताया-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें