ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में मनाया गया सप्तम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस
पीलीभीत। सप्तम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर ललित हरि राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, पीलीभीत में आरोग्य के देवता भगवान धन्वंतरि का विधिवत पूजन किया गया एवं इस अवसर पर “हर दिन हर घर आयुर्वेद ” विषय पर प्राचार्य एवं अधीक्षक प्रो. एस. एस. बेदार के निर्देशन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर एस एस बेदार ने धनवंतरी भगवान के बारे में एवं आयुर्वेद में उनके योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
प्रोफेसर अनुराधा, प्रोफेसर अरविंद कुमार यादव, अजय कुमार अग्रवाल, डॉ हरिशंकर मिश्रा एवं डाॅ अरविन्द गुप्ता सहित महाविद्यालय के अन्य वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ शैलेंद्र सिंह के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे |
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें