![](https://samachardarshan24.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221121-WA0052-780x470.jpg)
तीन दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंची प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, हेलीपैड पर हुआ भव्य स्वागत
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज अपने तीन दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंची । पुलिस लाइन में उनका गार्ड ऑफ ऑनर देकर व गुलदस्ता भेंट करके भव्य स्वागत किया गया। राज्यपाल टाइगर रिजर्व के बीच नहरों के
जंक्शन पर स्थित बाइफरकेशन गेस्ट
![](http://samachardarshan24.com/wp-content/uploads/2022/11/20221120_171919-scaled.jpg)
हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी और सुबह गांवों व एसएसबी पोस्ट का दौरा करेंगी।
पीलीभीत पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यहां स्वागत करने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ दलजीत कौर, पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, बरेली की मंडलायुक्त, एडीजी पुलिस, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्ष्कार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी आदि रहे। इस दौरान राज्यपाल जंगल का भ्रमण करते हुए बाइफरकेशन गेस्ट हाउस पहुंचीं और उन्होंने यहां के जंगलों को काफी खूबसूरत बताया। राज्यपाल ने जनता से अपील की है कि यहां के जंगलों का भ्रमण अवश्य करें। उन्होंने वन्यजीवों के संरक्षण की भी लोगों से अपील की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें