
आना जरूर, कस्तूरी महोत्सव में आज होगी आन, बान और शान की लड़ाई
पीलीभीत : कस्तूरी महोत्सव के पांचवें दिन आज ड्रमंड कॉलेज मैदान आन बान और शान यानी कि मूछ की लड़ाई का गवाह बनेगा। दरअसल कस्तूरी महोत्सव में आज मूंछ प्रतियोगिता रखी गई है जिसकी लंबी मूछ होगी उसी की सर्वाधिक पूछ होगी यानी इनम मिलेगा।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आंवला के राम सिंह आ रहे हैं इनकी मूछ 26 फीट लंबी बताई जा रही है। राम सिंह मूल रूप से पीलीभीत के ही निवासी हैं। संयोजक सुखवीर सिंह भदौरिया ने बताया
की शहर विधायक संजय सिंह गंगवार के पिताजी भी इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इसके अलावा स्कूली बच्चों का कार्यक्रम, फैशन शो, बॉडी बिल्डिंग शो और स्टार नाईट शो हेमंत ब्रजवासी, इंडियन आइडल फेम के द्वारा किया जाएगा।
जिलाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कल 30 जनवरी को पीलीभीत आइडल 11 बजे से समापन समारोह होगा। प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन और शाम को मुंशी प्रेमचंद के नाटक मन्दिर का गांधी ऑडिटोरियम में मंचन होगा। श्री मिश्र ने जनपदवासियों से अपील की है कि अंतिम 2 दिन महोत्सव में सपरिवार पहुचकर आनंद लें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें