गोमती नदी के त्रिवेणी घाट पर गंगा प्रहरियों द्वारा चलाया गया सफ़ाई अभियान
घाटमपुर (पीलीभीत)। नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत भारतीय वन्य जीव संस्थान द्वारा गंगा की सहायक नादियो पर जनसमुदाय की भागीदारी को लेकर कार्यशाला की जा रही है। इसी के साथ गोमती नदी के किनारे लगभग 16 गोमती ग्रामों में निरंतर कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन्ही कार्यशालाओ के माध्यम से जनसमुदाय को नादियो व नादियो में रहने वाले जलीय जीवों के महत्व को भी बताया जा रहा है और उनसे इनके संरक्षण को लेकर भी चर्चा की जा रही है। जनसमुदाय इसमें अच्छी ख़ासी रुचि दिखा रहा है। इसके साथ साथ ही गोमती के किनारे जो घाट हैं उन घाटों को जनसमुदाय के माध्यम से लोगो को स्वच्छता का संदेश देने के लिए सफ़ाई अभियान का आयोजन किया जा रहा और साथ ही साथ इस मुहिम से जुड़े गंगा प्रहरी लोगो को संदेश दे रहे हैं कि हमारी नादियो और नदी में रहने वाले जीवों का बचाव हमे करना चाहिए जिससे हमारी नदी का स्वस्थ भी ठीक रहेगा जब हमारी नदी में रहने वाले जीव बचे रहेंगे। इस गंगा प्रहरी प्रोग्राम के दौरान भारतीय वन्य जीव संस्थान से सामुदायिक अधिकारी राहिल ख़ान ने लोगो को प्रोजेक्ट के विषय में समझाया और जनसमुदाय की भागीदारी को लेकर भी चर्चा की। इसके साथ ही साथ ही गोमती ग्रामों में जनसमुदाय की आजीविका को लेकर भी चर्चा हुई। इस लिंक से देखें कैसे चला सफाई अभियान-
कुछ ऐसे महिला और पुरुष जो प्रोजेक्ट को लेकर रुचि रख रहे हैं जो भारतीय वन्य जीव के माध्यम से प्रशिक्षण लेकर अपनी आजीविका को साथ ही साथ इस परियोजना में अपनी भागीदारी गंगा प्रहरी के रूप में निभा रहे हैं।
यह प्रोग्राम गोमती के त्रिवेणी घाट पर आयोजित किया गया था। इस प्रोग्राम के फील्ड असिस्टेंट हसनैन वा गंगा प्रहरी लक्ष्मण प्रसाद वर्मा, मानसी वर्मा, सुमित, तसलीम, श्रीकृष्ण वर्मा, रोशनलाल, रमनदीप, रमन वर्मा, विजय वर्मा, संजीव कुमार आदि गाँव के लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें