
जेएनयू में ब्राम्हण विरोधी बाल पेंटिंग को लेकर अभा ब्राह्मण महासभा ने सीएम को सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन
पीलीभीत। जेएनयू में हुई वॉल पेंटिंग (जिसमें ब्राह्मण,बनियों,सनातन धर्मके लिए आतंकी भाषा का इस्तेमाल किया गया)के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को ब्राह्मण समाज द्वारा सौंपा गया।
कठोर कार्यवाही की मांग की गई।
इसमें धीरेंद्र मिश्र अशोक बाजपेई,संजय पाण्डेय, आनंद मिश्र,अवनेश कौशिक,हर्षित अग्निहोत्री,आकाश पाराशर,रणवीर पाठक, महेश मिश्र,देवेंद्र पांडेय,विकास नरेंद्र मिश्र,शर्मा,रमेश पाण्डे, प्रभा अवस्थी,राजीव अवस्थी,हेमंत मिश्र,नीरज शुक्ल विक्रांत
मिश्र, भारत भूषण पांडेय रानू दिक्सित,भारत भूषण शिशिर तिर्वेदी पांडेय,जय संकर शर्मा महन्त,वरुण मिश्र, संजीव पांडेय,चंदू शर्मा, अमित मिश्र आशुतोष शर्मा महन्त,आदि ब्रह्मजनों ने उपास्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें