
आरक्षण के चलते निरस्त हुई कोटा चयन को बुलाई खुली बैठक
गजरौला। गजरौला मुस्ताकिल जुनियर हाई स्कूल मे राशन कोटा की 23 अक्टूबर की खुली वैठक निरस्त की गई। पहले आरक्षण महिला समान था। राशन कोटा खुली बैठक होने से 1 दिन पहले आरक्षण ई0 डब्ल्यू0 एस0 मे चेंज किया गया। राशन कोटा कैंडिडेट ने आपत्ती तहसीलदार सदर विवेक कुमार मिश्रा को दी गई। इसलिये राशन कोटा की खुली बैठक निरस्त की गई।
रिपोर्ट-महेन्द्र पाल गजरौला