“कस्तूरी” के मंच से सम्मानित होंगे “महोत्सव” की बेहतर कवरेज देने वाले पत्रकार
पीलीभीत : जनपद में 25 जनवरी से चल रहे कस्तूरी महोत्सव की कवरेज उस तरह से नहीं हो पा रही है जिस तरह का भव्य कार्यक्रम जनपद में हो रहा है। इसको देखते हुए मीडिया के लिए भी एक कंपटीशन जिलाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा ने रख दिया है। उन्होंने बताया कि महोत्सव की सबसे बेहतर कवरेज देने वाले पत्रकारों को कस्तूरी महोत्सव के मंच से सम्मानित किया जाएगा। डाक्टर मिश्रा के अनुसार 30 जनवरी तक की कवरेज के अनुसार निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने सभी पत्रकारों से महोत्सव की बेहतर कवरेज देने का अनुरोध किया है ताकि अपने जिले का नाम रोशन हो और यहां की प्रतिभाओं को देश दुनिया जाने।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें