
हाथ बांध कर बालक के साथ जबरन किया कुकर्म, शिकायत करने गई मां के कपड़े फाड़े, पीटा
शिकायत लेकर पहुंची पीड़ित की मां, कपड़े फाडकर कर दी पिटाई
हजारा । नेपाल सीमावर्ती गांव टाटरगंज का एक ग्रामीण बालक को लालच देकर बुला ले गया । उसे सुनसान झाड़ियों में ले जाकर हाथ बांधकर कुकर्म किया । घटना के बाद बालक की मां आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंची तो कपड़े फाड़कर उसकी भी पिटाई कर दी । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।
थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले 9 बर्षीय बालक को घर पर जूस पिलाने के बहाने बुला ले गया। किन्तु उसे घर ले जाने की बजाय सुनसान झाड़ियों में ले जाकर हाथ बांधकर कुकर्म किया। इससे बालक की हालत खराब हो गयी । इस पर बालक की माता शिकायत करने के लिए आरोपी जीतू के घर पहुंची गई । जहां कुकर्मी जीतू और उसके पिता हरपाल सिंह, माता अमरजीत कौर, बुआ गोगा कौर निवासी सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज ने मिलकर मारपीट करते हुए बालक की मां के कपड़े फाड़ दिए और पीटने लगे, जान से मारने की धमकी भी दी । पुलिस ने बालक के पिता की ओर से कुकर्म करने, पास्को एक्ट, मारपीट कर धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है । पुलिस घटना के दूसरे दिन आरोपियों को गिरफ्तार नही कर सकी है । रिपोर्ट-बबलू गुप्ता


