अवध खनन में लगे कई वाहन पुलिस ने पकड़े, रिपोर्ट

घुंघचाई। हरदोई ब्रांच से अवैध खनन को पुलिसवाला मौके से ही पकड़ा गया और एक ट्रैक्टर ट्राली के अलावा दो तांगा बोगियों को रेत से भरा पाकर कब्जे में ले लिया गया। सभी के खिलाफ पुलिस ने अवैध खनन का मामला दर्ज कर लिया है। जिससे अवैध खनन माफिया में हड़कंप मच गया। क्षेत्र की हरदोई ब्रांच नहर में बीते दो महा से पानी सिंचाई विभाग द्वारा नहीं छोड़ा गया है इस दौरान जहां क्षेत्र के कार्यकाल सिंचाई को लेकर नहर के पानी के ना मिल पाने से वंचित है वही अवैध तरीके से नहर में रेत का खनन करने वाले लोग देखो तरीके से नहर विभाग की मिलावट से बड़े पैमाने पर बढ़ गए हैं और जरूरतमंद लोगों को मोटे दामों में रेत बेच रहे हैं मामले की जब लोगों द्वारा शिकायत की गई तो क्षेत्र गजरौला थाना क्षेत्र होने के अलावा पूरनपुर के अलावा यह घुंघचाई चौकी के करीब होने के कारण यहां पर रेत माफिया बड़े पैमाने पर हावी हैं और शाम ढलते ही ट्रैक्टर ट्राली आ बड़े पैमाने पर रेत खनन का काम कर रही है मामले की सूचना पर घुंघचाई पुलिस के प्रभारी चौकी प्रभारी मनोज कुमार अपनी टीम के साथ सोमवार की शाम हरदोई ब्रांच नहर के किनारे घास देने के लिए पहुंचे और ट्रैक्टर ट्राली के अलावा दो तांगा भोगियों को मैं रेत लदे हुआ मौके से बरामद कर लिया जिनको चौकी लाया गया है चौकी प्रभारी ने बताया कि हमारे क्षेत्र में किसी भी तरीके का अवैध खनन नहीं किया जाता है लेकिन सीमांत गजरौला थाना के अलावा पूरनपुर कोतवाली का क्षेत्र लगता है जहां पर या सब हो रहा होगा जिसकी हम लोग सजगता से निगरानी कर रहे हैं लोगों को अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया है इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000