
होटल, रेस्टोरेंट व बारातघर में नहीं हो सकेगा घरेलू सिलेंडरों का प्रयोग
पीलीभीत। दिनांक 15.12.2022 को जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अपने कार्यालय में जनपद के समस्त गैस वितरकों की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी के संज्ञान में आया कि कतिपय बरातघर/होटल/रेस्टोरेंट आदि पर व्यवसायिक गैस सिलेण्डरों के स्थान पर घरेलू गैस सिलेण्डरों का प्रयोग किया जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा समस्त बरातघर/होटल/रेस्टोरंट मालिकों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने प्रतिष्ठानों पर व्यवसायिक गैस सिलेण्डरों का ही प्रयोग करें। किसी दशा में घरेलू गैस सिलेण्डरों का प्रयोग न करें। यदि निरीक्षण/क्षेत्र भ्रमण के दौरान अथवा अन्य किसी माध्यम से जिला पूर्ति अधिकारी के संज्ञान में आता है कि किसी प्रतिष्ठान द्वारा घरेलू गैसे सिलेण्डरों का प्रयोग किया जा रहा है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, जिसके लिए वह स्वयं उत्तरदायी होगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें