
बिजली लाइन हटवाने को जिपं सदस्य प्रतिनिधि ने ऊर्जा मंत्री को खून से लिख दिया खत, जिला पंचायत अध्यक्ष को सौंपा
पूरनपुर। पूरनपुर देहात में आवादी के ऊपर की बिजली लाइन हटवाने के लिए जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि संजय खान ने ऊर्जा मंत्री को खून से खत लिख दिया।
इसके लिए बाकायदा उन्होंने सीरियल से अपनी नसों से खून खिंचवाया। इस लिंक से देखें वीडियो-
इसके बाद संजय खान ने खून से ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा जिसमें लोगों की जान को खतरा बताते हुए
आबादी के ऊपर से निकली बिजली लाइन हटवाने की मांग की।
इस लिंक से देखिए वीडियो-
https://youtube.com/shorts/gbYJRmknMc0?feature=share
उधर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजय खान ने सैकड़ों लोगों के साथ जाकर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ दलजीत कौर के
पति गुरुभाग सिंह को यह पत्र ऊर्जा मंत्री को भेजने के लिए सौंपा। इस लिंक से देखें वीडियो-
उन्होंने मांग की है कि बिजली लाइन शीघ्र हटाई जाएगी क्योंकि इससे लोगों की जान को खतरा बना हुआ है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें