
रोटरी क्लब रॉयल्स ने शुरू किया पॉलीथिन मुक्त पूरनपुर अभियान, एसडीएम ने किया शुभारम्भ
पूरनपुर। रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स ने तहसील परिसर पूरनपुर में उप जिला अधिकारी आशुतोष गुप्ता जी के निर्देशन में पॉलिथीन मुक्त पूरनपुर अभियान के शुभारंभ करके कपड़े से बने थैलों का वितरण किया।
क्लब के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया ने बताया पॉलीथिन मुक्त पूरनपुर अभियान के अंतर्गत क्लब ने कपड़े के थैले बनाकर उप जिलाधिकारी पूरनपुर आशुतोष गुप्ता के द्वारा इस अभियान का शुभारंभ कराया। क्लब शहर में घूम घूम के लोगों को कपड़े के थैले का प्रयोग करने के लिए जागरूक करेगा एवं पॉलीथिन मुक्त पूरनपुर के लिए जागरूक करेगा। पॉलीथिन पर्यावरण के लिए हमेशा खतरनाक होती है पॉलिथीन के कम से कम प्रयोग से हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में मददगार साबित होंगे। लोगों को कपड़े के थैले देकर उनसे आग्रह किया जाएगा कि वे जब भी बाजार या कोई सौदा लेने जाएं तो यह साथ में ले जाएं। अगर सभी लोग थोड़ा थोड़ा जागरूक होकर पॉलीथिन का प्रयोग बंद कर देंगे तो निश्चित तौर पर हमारा शहर प्रदूषण मुक्त होने में कारगर साबित होगा और पूरनपुर शहर कचरा एवं गंदगी मुक्त भी होने में भी सहायक होगा। कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदोरिया, क्लब अध्यक्ष आकाश खंडेलवाल, रवि, शेखर सिंह, संजय सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें